चंडीगढ़ भारत का एक खूबसूरत शहर है और हरियाणा और पंजाब की यह राजधानी भी कहा जाता है 3 स्टेट्स के साथ इसकी कनेक्टिविटी है पंजाब हरियाणा और हिमाचल के साथ यह भारत का स्मार्ट सिटी भी कहा जाता है चंडीगढ़ की खूबसूरती के बारे में सबको पता है और सफाई के मामले में चंडीगढ़ काफी आगे हैं यहां की खूबसूरती जैसे की हरियाली , सड़कों की सफाई , और लोगों का रहना सहना बहुत ही अच्छा माना जाता है यहां पर आपको घूमने के लिए काफी चीजें देखने को मिलेगी जैसे सुखना लेक और शिवालिक पहाड़ियों के से गिरी हुई यह लेख बहुत ही सुंदर है चंडीगढ़ की जिसमें वोटिंग का भी बहुत अच्छा इंतजाम रहता है और सैलानियों के लिए बहुत ही आकर्षण का केंद्र बना रहता है सुखना लेक और वोटिंग का भी यहां पर प्रावधान रहता है यह सुखना लेक जो है काफी खूबसूरत मानी जाती है चंडीगढ़ की और टूरिस्ट अट्रैक्शन बहुत ज्यादा इस पर बना रहता है दूसरे नंबर पर आती है फन सिटी फनसिटी जो है वह 43 एकड़ में फैली हुई है यहां पर वाटर पार्क है रामगढ़ में मैं पढ़ता है और यह भी टूरिस्ट प्लेस में आता है तीसरे नंबर पर रोज गार्डन आता है चंडीगढ़ का जो कि 16 सेक्टर में चंडीगढ़ में एक बहुत ही सुंदर गार्डन है सैलानियों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना होता है रोज गार्डन में हर तरह के फूल आपको देखने को मिलेंगे और इसका सीजन जो रहता है वह सर्दियों में ही ज्यादातर खुलता है टूरिज्म के लिए आकर्षण का केंद्र यह बहुत अच्छा माना जाता है चौथे नंबर पर रॉक गार्डन आता है एक बहुत ही सुंदर गार्डन माना जाता है चंडीगढ़ का क्योंकि एक 64 एकड़ में फैला हुआ है रॉक गार्डन और नेक चंद ने इस गार्डन को बनाया था और जितनी भी जो टूटी फूटीचीजों को इकट्ठा कर कर इस गार्डन का आर्किटेक्चर डिजाइन किया गया जो कि टूरिस्ट के लिए एक बहुत ही आकर्षण का केंद्र बना रखा है यहां पर हर साल सैलानी घूमने आते हैं और चंडीगढ़ का एक मशहूर यह गार्डन माना जाता है पांचवे नंबर पर पिंजौर गार्डन होता है पिंजौर गार्डन जो है सो एकड़ में फैला हुआ है और इसको याद बिंद्रा गार्डन भी कहते हैं और यह बहुत ही खूबसूरत गार्डन में रंगीन फव्वारे ला यहां पर लगे हुए हैं अंदर ही रेस्टोरेंट बने हुए हैं खाने पीने के लिए सुविधा बहुत है और गार्डिंग भी जो है इस गार्डन की बहुत ही मनमोहक देखने वाली है कई तरह के पौधे और रात को लाइट एंड साउंड का प्रोग्राम होता है पौधों के साथ वह मनमोहकदृश्य बहुत ही सुंदर लगता है छठे नंबर पर आता है थंडर जोन थंडर जोन चंडीगढ़ का बहुत ही खूबसूरत एक थंडर जोन माना जाता है क्योंकि एक विंग चेयर कैटरपिलर मोनू जंक्शन नंबर सन एंड मून स्ट्राइकिंग म्यूजिक पॉप यह सब चीजें इस पार्क में आपको देखने को मिलेंगे साथ में आता है टेरिस गार्डन टेरिस गार्डन जो है वह म्यूजिकल फाउंटेन के द्वारा बनाया गया है और यह 10 एकड़ का गार्डन है जो 33 सेक्टर में पाया जाता है और यहां पर आपको बहुत ही अट्रैक्शन का केंद्र जो बना होता है उसकी सुंदरता इस गार्डन की जो सैलानियों को काफी लुभाती है आठवें नंबर पर चंडीगढ़ का आता है एलएनटी मॉल जो की बहुत ही खूबसूरत माल चंडीगढ़ का और बहुत ही मशहूर माल माल आ जाता है यहां पर विदेश से भी लोग देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं इस माल में आपको हर तरह के ब्रांड मिलते हैं और यह 20 एकड़ में माल में फैला हुआ है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस माल में कमर्शियल ऑफिस भी हैं और दुकान में भी हैं और पूरी टेक्नोलॉजी के साथ इसका जो है वह माल को design किया गया है पार्किंग की फैसिलिटी बहुत अच्छी है पीवीआर है और फूड कोर्ट भी बहुत अच्छे बने हुए हैं यानी कि एंटरटेनमेंट के लिए एजेंट एमआर जो है वह चंडीगढ़ का बहुत खूबसूरत में से एक माना जाता है नौ नंबर पर आता है गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी यह भी चंडीगढ़ की काफी मशहूर आर्ट गैलरी मानी जाती है जो कि 1947 में एस्टेब्लिश हुई थी और इसको जो डिजाइनलिक और दूसरे ने किया था जो बिल्डिंग की जो एक सौ 165 वा 165 फीट की टिपिकली जिसकी ऊंचाई लंबाई है वह मानी जाती है बिल्डिंग बहुत ही खूबसूरत है और इसमें हिस्ट्री म्यूजियम पार्क भी है नेशनल गैलरी जो पोर्टलेट चंडीगढ़ की आर्किटेक्ट म्यूज़ियम है इसमें बहुत ही सुंदर मानी जाती है दसवें नंबर पर आता है कैपिटल कांपलेक्स कैपिटल कांपलेक्स जो है वह लेजिसलेटिव असेंबली के लिए मशहूर है फैक्ट्री अट हाई कोर्ट में बने हुए हैं और सरकारी ऑफिस जो इसमें डबल किए गए हैं और 11वें नंबर पर आता है इंटरनेशनल डॉल म्यूजियम यह बहुत ही सुंदर डॉल म्यूजियम जो कि 1985 में इंडियन काउंसिल ऑफ चाइल्ड वेलफेयर नेटवर्क किया था और म्यूजियम जो है इसमें कई तरह की डोर जिसमें जर्मनी डेनमार्क स्पेन कोरिया रसिया हिंदुस्तान की डॉल्स आपको देखने को मिलेंगी यह बहुत ही सुंदर म्यूजियम है और 12 नंबर पर आता है एक्वा विलेज एक्वा विलेज एक वाटर पार्क है जोकि बहुत सुंदर बना हुआ है चंडीगढ़ 25 किलोमीटर में से दूर है चंडीगढ़ से और दूसरी बात यह कि वाटर एलिमेंट पार्क है और यह एक एंटरटेनमेंट का बहुत ही अच्छा साधन है गर्मियों में लोग यहां पर काफी एंटरटेनमेंट करने के लिए जाते हैं तो यह चंडीगढ़ की कुछ हमने टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताया और तेरा नंबर पर आता है छतबीड़ जू छतबीड़ जू जू है चंडीगढ़ का बहुत ही अच्छा जो माना जाता है जिसमें वाइल्ड एनिमल्स का होना आपके लिए एक एंटरटेनमेंट का साधन बनता है बर्ड्स एनिमल्स रेप्टाइल्स है और 202 एकड़ में फैला हुआ है यह जो और काफी से आपको देखने को मिलेगी अगला टूरिस्ट प्लेस आता है शांति कुंज चंडीगढ़ का और यह एक क्रिकेट स्टेडियम तथा रोज गार्डन के बिटवीन बना हुआ है 16 सेक्टर में शांति क्यों है वह एक नेचुरल स्टीम गार्डन और यहां पर बहुत ही सुंदर गार्डन देखने को मिलेगा यह भी बनवता एक ब्यूटीफुल गार्डन आपको देखने को मिलेगा अगला जो टूरिस्ट प्लेस आता है म्यूजिकल फाउंटेन शो चंडीगढ़ 17 सेक्टर में बहुत ही सुंदर सोता है म्यूजिकल फाउंटेन का चंडीगढ़ की 17 की मार्कशीट है उसमें म्यूजिकल फाउंटेन शो होता है जो कि टूरिस्ट को काफी आकर्षण का केंद्र माना जाता है लोग यहां पर काफी घूमने आते हैं 17 की मार्केट बहुत मशहूर है उसके बाद टूरिस्ट प्लेस होता है बोटैनिकल गार्डन चंडीगढ़ का बोटैनिकल गार्डन में आपको हर तरह के पौधे मिलेंगे आयुर्वेदिक पौधे मिलेंगे कई तरह के आपको प्लांट केपोते मिलेंगे और इतनी वैरायटी आपको बोटैनिकल गार्डन में मिलेगी जिससे कि आज जो लोग पौधों में बहुत ज्यादा जिनका इंटरेस्ट होता है वह बोटैनिकल गार्डन जरूर घूमने जाते हैं और यह बहुत ही सुंदर गार्डन चंडीगढ़ का माना जाता है और अगला टूरिस्ट प्लेस हेलीकॉप्टर सेंटर लीक और भी सेंटर हेरिटेज एक चंडीगढ़ का प्लेस माना जाता है जो कि सेक्टर 19b में यह एक पुराने टाइम से जो कि फ्रेंच आर्किटेक्ट ने डिजाइन किया था यह बिल्डिंग देखने लायक है और इसमें आपको रिसर्च स्टडी राइटिंग आर्किटेक्ट का पूरा 11 देखने को मिलेगा उसके बाद आता है जैपनीज गार्डन जैपनीज गार्डन में आपको जापान का मॉडल शो किया है जो कि चंडीगढ़ के31 sector-1 23a यहां पर ट्रैफिक के नियमों के बारे में आपको सीखने को मिलता है अगला है बोगन विला गार्डन बोगन विला गार्डन जो है वह 20 एकड़ में फैला हुआ है 1976 में यह इसका निर्माण हुआ था और यह अपने आप में एक बहुत ही सुंदर गार्डन चंडीगढ़ का मारा जाता है उसके बाद आपका गार्डन ऑफ frangrance चंडीगढ़ में आता है जिसमें की हार सिंगार रात की रानी मोतिया चंपा रोज जैस्मिन के काफी पौधे लगे हुए हैं और अपने आप में एक बहुत ही सुंदर और खुशबूदार एक पार्क माना जाता है उसके बाद आता है नांगल वार्ड लैंड वेटलैंड वेटलैंड आता है यह भी चंडीगढ़ का एक टूरिस्ट प्लेस में से माना जाता है जो कि नंगल आपको मालूम नहीं है कि जो 100 किलोमीटर दूर चंडीगढ़चंडीगढ़ के नजदीक सतलुज नदी के ऊपर इस का निर्माण हुआ क्योंकि करीबन 100 किलोमीटर की लंबी झील मानी जाती है यह अपने आप में एक बहुत ही सुंदर टूरिस्ट प्लेस मारा जाता है उसके बाद चंडीगढ़ का एक और टूरिस्ट प्लेस आता है पंजाब कला केंद्र यह जो टूरिस्ट प्लेस नियर सेक्टर 16 में है अकैडमी है यह और मॉडर्न आर्ट तथा एग्जिबीशंस कि यहां पर काफी अच्छे सुंदर लगती है आर्टिस्ट्स परफॉर्म करते हैं उसके बाद आता है चंडीगढ़ का ही भी टयूलिप गार्डन ही पुलिस गार्डन जो है वह 1996 में इसका निर्माण हुआ था जो कि 40 वैरायटी जो कीड़ा वगैरा 8 एकड़ के क्षेत्र में इसका फैला हुआ है तो यह भी एक सुंदर गार्डन में से एक आता है उसके बाद फॉरेस्ट रिजर्व चंडीगढ़ का एक दो तीन हजार मित्र में फैला हुआ है और यहां पर वाइल्डलाइफ एनिमल्स के बारे में आपको देखने को मिलता है उसके बाद है टॉरपीआईडी पार्क तो प्यार एक पाठ चंडीगढ़ का बहुत ही सुंदर पार्क माना जाता है यह चिल्ड्रन पार्क इसको कहते हैं सेक्टर 37 में इसका पार्क का निर्माण हुआ था एक सबसे सुंदर पार्क में से यह भी आता है उसके बाद चंडीगढ़ का आता है म्यूजियम ऑफ द एवोल्यूशन ऑफ लाइफ यह बहुत ही सुंदर म्यूजिक बना हुआ है जोकि एस्ट्रोनॉमी के ऊपर इसका निर्माण व 10 साइंटिस्ट साइंटिफिक रिसर्च के बारे में भी इसके ऊपर आपको देखने को मिलता है उसके बाद आता है फिर से चंडीगढ़ के लिए बहुत ही अच्छा अच्छा टूरिस्ट प्लेस माना जाता है उसके बाद आता है नेशनल गैलरी ऑफ पोट्रेट्स नेशनल गैलरी ऑफ प्रॉपर्टी रेट्स जो है म्यूजिक बना हुआ है यह बहुत ही सुंदर न्यूज़ इनमें से 11 कहता है यहां पर फ्रीडम फाइटर के बारे में क्या दिखाया गया है उसके बाद बताएं इस्कॉन चंडीगढ़ यह टेंपल बहुत ही सुंदर है इस्कॉन टेंपल चंडीगढ़ के 36 सेक्टर में पाया जाता है जो कि लॉर्ड कृष्णा के ऊपर इसका जो है इस मंदिर का निर्माण किया गया कौन सोसायटी के द्वारा सेक्टर 17 चंडीगढ़ की जाती है जो कि अपने आप में एक बहुत सुंदर मार्केट है और चंडीगढ़ में पाए जाते हैं उसके बाद है बटरफ्लाई पार्क चंडीगढ़ में पाया जाता है जो कि जो कि तितलियों के ऊपर सजाया गया है और कई तरह के पौधों का निर्माण यहां पर आपको देखने को मिलेगा यह भी अपने आप में एक बहुत ही सुंदर गार्डन माना जाता है उसके बाद आता है एक गार्डन ऑफ साइलेंस गार्डन ऑफ साइलेंस लॉर्ड बुद्धा के ऊपर बनाया गया है जो कि एक मेडिटेशंस के लिए बहुत सुंदर स्थान माना जाता है चंडीगढ़ का और इस गार्डन में लश ग्रीन ग्रीन टी और लॉर्ड बुद्धा का स्टेचू बहुत ही सुंदर देखने को मिलता है उसके बाद आता है कैक्टस गार्डन चंडीगढ़ का कैक्टस गार्डन 7 एकड़ में फैला हुआ है जो चंडीगढ़ के बहुत ही सुंदर कैक्टस गार्डन में आता है गार्डन रिसर्च सेंटर यहां पर हर तरह के कैक्टस के पौधों का आपको देखने को मिलेगा उसके बाद गार्डन गार्डन ऑफ़ चंडीगढ़ 42 सेक्टर में पाया जाता है जो कि इस तरह के फॉर्म ट्रीस इसके अंदर आपको इस गार्डन में देखने को मिलेंगे यह भी बहुत सुंदर गार्डन में से माना जाता है और साइकिलिंग की ट्रैक इस गार्डन में पाई जाती है अगला चंडीगढ़ का आता है गेदी रूट गेदी रूट एक टावर बना हुआ है चौकी सेक्टर 8 9 10 और 11 के साथ उसका टेस्ट है यदि मींस राहुल प्रॉमिस का नाम है जो रूट इसके लिए बनाया गया जो लेट नाइट राइडर्स होते हैं जो बाइक राइडर्स होते हैं उनके लिए यह रूट बनाया गया गेदी रूट से आप बहुत ही सुंदर प्लेस माना गया है चंडीगढ़ का और उसके बाद आता है करीब 10 नियम श्रेष्ठ गार्डन यह जो गार्डन है अपने आप में बहुत ही फूलों का रंग बिरंगे फूलों के चंडीगढ़ में बनाया गया है जो कि मार्च के महीने में यहां पर इस गार्डन की जो देखने लायक होती है फूलों की जुबा रखती है. इसके बाद अगर हम एजुकेशन की बात करते चंडीगढ़ में एजुकेशन के यूनिवर्सिटी में बहुत ही अच्छी बनी हुई है जैसे कि गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ योग एजुकेशन हेल्थ है यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग यूनिवर्सिटी है देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन टेक्नोलॉजी एंड वोकेशनल एजुकेशन गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन यूनिवर्सिटी.कनेक्टिविटी की बात करें तो चंडीगढ़ में आप रेल मार्ग से हवाई मार्ग से भी जा सकते हैं. यहां से शिमला कुल्लू मनाली और लुधियाना अमृतसर जालंधर पठानकोट जम्मू यह सब शहर चंडीगढ़ के बहुत नजदीक पड़ते हैं और आप यहां से दूसरे टेस्ट में भी घूमने के लिए जा सकते हैं.
Rahu and Ketu as per astrological point of view:- As per Vedic astrology Rahu and Ketu is a shadow planet and their effects come sudden on each and every human person. In kalyug the power of Rahu , Ketu and Saturn is very high. Rahu always act like Saturn and Ketu always act like mars. These planets are known as shadow planets because they have no physical bodies. Rahu position of individual horoscope and Rahu placement in bad houses always provided good results . But on other side the effect of Ketu in individual horoscope defined that power of spirituality. Ketu is moksha planet and in Ketu dasha person are isolated from that particular house where Ketu is placed and some they become sanyasi. Even in Ketu mahadasha is not too long like mars dasha but Rahu dasha will long like Saturn mahadasha. The following points are taken into consideration while analysis the effects of Rahu and Ketu:- 1. Rahu and Ketu when posited in a house conjoined with a planet, will gi...
Comments
Post a Comment
if you have any doubt let me know.